कांग्रेस में नियुक्तियां : दो प्रभारी सक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए 

एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ में दो प्रभारी सचिव और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-30 19:33:00 IST
congress flag

रायपुर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्ति कर दी है। इस नियुक्ति में दो सचिव एसए संपथ कुमार, Shri S.A. Sampath Kumar श्रीमती सज़ारिता लैटफ्लांग, Smt. Szarita Laitphlang बनाए गए हैं। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर विजय जांगिड़ का नाम है।

यहां देखें सूची 

Similar News