कुआं साफ करने के दौरान हादसा : जहरीली गैस की चपेट में आने से युवक की मौत 

एक युवक कुएं में सफाई करने के लिए उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी  की मौत हो गई। 

Updated On 2024-08-14 12:09:00 IST
कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से युवक की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कुएं की सफाई करने उतरे एक युवक जहरीली गैस की चपेट में आ गए। सफाई करने के दौरान अचानक कुएं के अन्दर बेहोश हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक  को कुएं से बाहर निकाला। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम केशव प्रसाद पटेल था। वह ग्राम चिसदा का रहने वाला था। मंगलवार को वह अपने घर के आंगन में स्थित 40 फीट गहरे कुएं की सफाई के लिए उतरा था। वह कुएं से मरे हुए मेढ़कों को बाहर निकाल रहा था,तभी अचानक वह कुएं के अंदर लापता हो गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो घर में मौजूद भाभी ने इसकी सूचना परिजन को दी। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

परिजन घर लौटे और कुएं से जहरीली गैस की बदबू के कारण इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और गैस रिसाव से बचाव किट का उपयोग कर कुएं में कांटेदार रस्सी डालकर केशव की खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद उसकी लाश बरामद की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। 

Similar News