डीजल से भरा टैंकर पलटा : बिजली खंभे से टकराकर हुआ हादसा, तेल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़

रायगढ़ जिले में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद तेल लूटने लोग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।

Updated On 2025-03-26 17:23:00 IST
घटनास्थल की तस्वीर

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद तेल लूटने लोग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग बाल्टी, बोतल और बाकी बर्तनों में डीजल भर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में बिजली खंभे से टकराने के बाद डीजल टैंकर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मार्ग के तेजपुर के पास यह हादसा हुआ। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे। इसका वीडियो भी जारी हुआ है। 

हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत 

छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से दोपहिया सवार 2 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, यह घटना बुधवार देर शाम तिल्दा से लगे ग्राम तुलसी के शासकीय स्कूल के पास मढ़ी की है। सनत कुमार साहू, पिता स्व प्रेम लाल साहू (50) ग्राम मढ़ी निवासी अपनी दोपहिया वाहन में पीछे बैठाकर प्रेम लाल निर्मलकर (50) उरकुरा, रायपुर निवासी के साथ मढ़ी से तिल्दा की ओर आ रहे थे। तभी तिल्दा से खरोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

Similar News