ट्रक से जा टकराई बाइक : ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, एक की मौत, तीन घायल

कोंडागांव जिला नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो जबकि तीन की हालत गंभीर है। 

Updated On 2025-01-18 10:11:00 IST
घटनास्थल की तस्वीर

कुलजोत संधु-फरसगांव। कोंडागांव जिला नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव मंदिर के पास ओवरटेक करते समय बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। संभावना जताई जा रही है कि, बाइक सवार नाबालिग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज जारी है। 

 
 

Similar News