हादसा : फंसे ट्रैक्टर को निकालते दूसरा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

खैरबना नाला में फंसे एक ट्रैक्टर को बाहर निकालने पहुंचा दूसरा ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर नाला में पलट गया। जिससे इसके चालक की मौत हो गई।

Updated On 2024-07-16 11:22:00 IST
खेत में हुआ हादसा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरबना नाला में फंसे एक ट्रैक्टर को बाहर निकालने पहुंचा दूसरा ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर नाला में पलट गया। जिससे इसके चालक की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मृत चालक को बाहर निकाला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खैरबना नाला में एक ट्रैक्टर फंस गया था, जिसे निकालने के लिए ग्राम मोहारा निवासी महेन्द्र भारती ट्रैक्टर लेकर खैरबना नाला गया हुआ था। बताया गया कि,  फंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने के प्रयास में दूसरा ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। शाम लगभग 5 बजे हुए इस घटना से ट्रैक्टर चालक महेन्द्र भारती 25 वर्ष की मौत हो गई। इधर इस घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मृतक को बाहर निकाला जा सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही ।

Similar News