गांव के पास पहुंचा हाथियों का दल : दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
13 हाथियों का दल मैनपाट के ग्राम डांडकेशरा के नजदीक पहुंचे। इससे ग्रामीण दहशत में हैं और रतजगा करने के लिए मजबूर हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-04-12 10:43:00 IST
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 13 हाथियों का दल मैनपाट के ग्राम डांडकेशरा के नजदीक पहुंचा। गांव के पास हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है और लोग रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। यह घटना मैनपाट वन परिक्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, डांडकेशरा गांव में 13 हाथियों का दल पहुंच गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। बावजूद इसके लोग हाथियों को देखने के लिए उनके करीब जा रहे हैं।
वन विभाग ने हाथियों से दूर रहने की अपील
वन विभाग हाथियों के दल की निगरानी में जुट गया है। वहीं लोगों से अपील भी की है कि, हाथियों के पास जाना खतरनाक हो सकता है इसलिए उनसे दूर रहें।