10 वीं बोर्ड की परीक्षा आज से : बलौदाबाजार जिले में बनाए गए 119 परीक्षा केंद्र, 17 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च, सोमवार से शुरू हो गई है। बलौदाबाजार जिले में 119 परीक्षा केंद्रों पर 17,347 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-03-03 10:25:00 IST
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च, सोमवार से शुरू हो गई है। बलौदाबाजार जिले में 119 परीक्षा केंद्रों पर 17,347 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रशासन ने 13 उड़नदस्ता दल गठित किए हैं। ये उड़नदस्ता दल सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था की निगरानी करेंगे। जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी परीक्षार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।