सामान्य प्रशासन की बैठक से गायब रहे अधिकारी: जनपद अध्यक्ष की नाराजगी के बाद सीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

मानपुर में जनपद अध्यक्ष की अगुवाई में सामान्य प्रशासन की बैठक बुलाई थी। जहां दर्जन भर विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसके बाद सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Updated On 2025-12-15 17:22:00 IST

सामान्य प्रशासन की बैठक में अधिकारी रहे गायब

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के जनपद पंचायत मानपुर में साधारण सभा तथा सामान्य प्रशासन का बैठक आहुत की गई थी। जिसमें दर्जन भर विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश खान ने सबको कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया है। इस माह में आयोजित होने वाले बैठकों में भी अधिकारियों के नदारद रहने से उपस्थित सदस्य काफी नाराज दिखे। कई विभाग के अधिकारियों ने बिना सूचना के प्रतिनिधियों को भेज दिया था। जिससे भी सदस्यों में काफी नाराजगी रही।

बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि ऋषभ ठाकुर ने मुरझर में बिजली मीटर के सम्बन्ध में जानकारी चाही। विधायक के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि, लगभग 15 परिवारों के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया था। जिससे गांव में एक सप्ताह तक बिजली सप्लाई बंद था। बैठक में उपस्थित कनिष्ठ अभियंता भावना मंडावी ने बताया कि उक्त गांव में उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता है। जिसके कारण कनेक्शन काटा गया था। फिर वहां पुराना मीटर लगाया गया है। क्योंकि नया मीटर के नाम पर अभी केवल स्मार्ट मीटर ही लगाया जा रहा है।

थैला में धान ले जाकर बनाई अनावरी रिपोर्ट
बैठक में मौजूद सहकारिता विभाग की सभापति पुष्पा आतराम ने औंधी क्षेत्र में अनावरी रिपोर्ट को फर्जी तरीके से भेजने पर कड़ी आपत्ति जताई। अनावरी रिपोर्ट के माध्यम से फसल की औसत पैदावार को मापा जाता है। जिसमें पटवारी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी खेतों में जाकर कटाई प्रयोग कर उत्पादन का वजन का डेटा ऑनलाइन कृषि विभाग को भेजते है। लेकिन उक्त क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा पहले से ही थैला में धान ले जाकर उसी का तौल किया गया। जिसमें 11 किलो धान वजन में आया, उसी का रिपोर्ट कृषि विभाग को भेजा गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने सभापति को ही जागरूक एवं उक्त मौके पर विरोध जताने की नसीहत दे डाली जैसे विभाग की कोई जिम्मेदारी ही नहीं है।

हथरा में अपात्र महिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हुई नियुक्ति
जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी ने जनपद क्षेत्र के हथरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर अपात्र महिला को नियुक्ति देने का आरोप लगाया। ज्ञात हो की हथरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हुई है। ग्रामीणों की शिकायत है कि उक्त महिला भर्ती नियमावली के तहत अपात्र है जो उक्त गांव की निवासी भी नहीं है साथ ही उनके ही आवेदन के लिए विज्ञापन की तिथि बढ़ाने का आरोप लगा है। महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा मौखिक रूप से कुछ लिपिकीय त्रुटि होना स्वीकार किया गया है। मामले में तीन दिवस के अंदर सम्पूर्ण जांच हेतु आदेशित किया गया।

अतिवृष्टि पर फसल बीमा के लिए रकबा कटने पर घिरे कृषि अधिकारी
जनपद सदस्य मंगतू कोमरे ने अतिवृष्टि के दौरान खराब हुए फसल के राहत राशि के लिए सवाल उठाया कि फसल बीमा के दौरान जब अधिकारी निरीक्षण करने आए तब खराब फसल के राहत राशि लेने पर उक्त रकबा को काट दिया जाएगा, जिसमें धान नहीं बेच सकेंगे। ऐसा फरमान सभी कर्मचारियों के द्वारा हर क्षेत्र में किया गया। जिससे किसान परेशान थे इस पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोविंद प्रसाद धुर्वे ने जवाब दिया कि वो सब बोलचाल की भाषा थी। इस प्रकार से कोई फरमान जारी नहीं किया गया था। उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक ने किसानों को बोलचाल की भाषा में रकबा कटना को कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान कोई खिलौना नहीं है जिसे अधिकारी बोलचाल की भाषा बोलकर दिग्भ्रमित करेंगे। यह विभाग का गैरजिम्मेदारान रवैया है।

सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश खान ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।

Tags:    

Similar News