6 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार: शेयर ट्रेडिंग- पार्ट टाइम जॉब के नाम ठगी, इनके खिलाफ देशभर के 115 थानों में दर्ज है केस

रायपुर पुलिस ने अलग- अलग 5 प्रकरण में 6 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लोगों को मुनाफा के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।

Updated On 2025-12-15 17:25:00 IST

 शेयर ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक बार फिर रायपुर पुलिस को अलग- अलग 5 प्रकरण में 6 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। सभी आरोपी शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों के खिलाफ देशभर के कई थानों में ठगी के मामले दर्ज है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विरल कुमार पटेल ने खमारडीह थाना में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर 40 लाख ठगी की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी की पहचान की गई। जिसमें पता चला कि, आरोपी विपुल पाटने निवासी बांद्रा मुंबई घटना कारीत करने के बाद अपना स्थान बदल कर नागपुर महाराष्ट्र में निवास कर रहा था।

फर्जी कंपनी बनाकर करता था ठगी
आरोपी विपुल यूनिक इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी के रकम लेता था। रेड के दौरान आरोपी से प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। आरोपी को पूर्व में बांद्रा मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाता में देश के 69 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर 30 लाख ठगे
पंडरी थाना में प्रार्थी अंचित कुमार सिन्हा ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 30 लाख ठगी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी शोएब अख्तर निवासी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की पहचान हुई। आरोपी साथियों के साथ मिलकर एसएस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी के पैसे लेता था। रेड के दौरान आरोपी के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी के बैंक खाता में देश के कई 16 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर ठगे 46 लाख
आमानाका थाने में प्रार्थी राहुल कुमार ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 46 लाख ठगी होने शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी पूनम चंद वर्मा निवासी इंदौर मध्यप्रदेश की पहचान की गई। आरोपी अपने साथी कल्लू के साथ मिलकर एस एस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी करता था। आरोपियों के बैंक खाता में देश के विभिन्न 26 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने युवती से 15 लाख की ठगी
तेलीबांधा थाने में प्रार्थी केयूरी मजीथीया ने उनके साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी सुहैल अहमद निवासी पन्ना मध्यप्रदेश अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया था। आरोपी के विरुद्ध केरल राज्य में रिपोर्ट दर्ज है।

सभी आरोपी भेजे गए जेल
प्रार्थी खेमचंद पटेल ने उरला थाने में शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ के बहाने 12 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान ही आरोपी जयंत अहिरवार की पहचान की गई। आरोपी आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करता था। आरोपी के विरुद्ध पंजाब में रिपोर्ट दर्ज है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  •  जयंत अहिरवार पिता रमेश उम्र 23 वर्ष पता इंदिरा कॉलोनी सीहोर मध्यप्रदेश
  • सुहैल अहमद पिता जमील अहमद उमर 31 वर्ष पता पन्ना मध्यप्रदेश
  • विपुल पाटने पिता कमलाग़र पाटने उम्र 28 वर्ष पता बांद्रा मुंबई हाल मुकाम नागपुर
  • पूनमचंद्र वर्मा पिता प्रेमचंद उम्र 54 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
  • कल्लू मंसूरी पिता इब्राहिम मंसूरी उम्र 46 वर्ष पता जूनी इंदौर, मध्यप्रदेश
  • शोएब अख्तर पिता अब्दुल मोहिद उम्र 27 वर्ष पता छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
Tags:    

Similar News