गोपाल गौशाला में लगी आग: सालभर के लिए रखा चारा हो गया राख, 458 गौवंश को बचा लिया गया

लगभग सौ साल पुराने गौशाला में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि, समय रहते गायों को बाहर निकाल लिया गया।

Updated On 2025-05-23 18:53:00 IST

गोपाल गौशाला में आगजनी की घटना

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। शहर के गोपाल गौशाला में गुरुवार की रात आगजनी की एक बड़ी घटना हो गई। इस घटना में गौशाला के 458 गौवंश तो बच गए परंतु इनके लिए दीपावली तक का रखा हुआ चारा स्वाहा हो गया। महानदी और मुक्तिधाम-कब्रिस्तान के बीच यह गौशाला 88 साल पुराना है। 1937 से यह गौशाला संचालित है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे एकाएक गौशाला के दूसरे हिस्से में रखे हुए चारा में आग की लपटें देखी गईं। आग की लपटें देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगीं। 9 बजकर 18 मिनट में वहां से गुजर रहे पूर्व पार्षद सिंटु सौरभ जैन ने इस दृश्य को देखा और फौरन बिना देर किए गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल को फोन लगाकर बताया। श्री अग्रवाल तत्काल गौशाला पहुंचे तब तक आग की लपटें फैलने लगी थीं। हालांकि लोगों की भीड़ वहां लग गई थी। जिनके हाथ में जो बाल्टी और मग्गा था वे आग को बुझाने के लिए जी जान से लगे हुए थे। इधर फायर ब्रिगेड के लिए कॉल किया गया तो पता चला कि, उसमें कुछ तकनीकी खराबी है। 


आस-पास के शहरों से पहुंचे अग्निशमन वाहन
फिर तो राजिम, आरंग, नया रायपुर, अभनपुर, कुरूद, महासमुंद आदि निकायों में फोन लगाया गया। देखते ही देखते आधा-एक घंटे के अंतराल में सभी जगहों से दमकल वाहन सायरन बजाते हुए फर्राटे से पहुंचीं। पूरी रात आग बुझाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी गई। हालांकि जितना जलना था उतना चारा तो स्वाहा हो ही गया। इस आग से फिलहाल धन-जन और पशुधन की हानि नहीं हो पाई अलबत्ता बहुत कुछ चारा जलकर राख हो गया। गनीमत रहा कि, आसपास कोई रहवासी न तो घर है और न ही बस्ती। आग लगने का कारण किसी को ज्ञात नही हो पाया। शार्ट सर्किट की घटना नही है, क्योंकि वायरिंग वहां तक है नहीं।

आस-पास के लोगों ने की मदद
गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि, स्टोर रूम में रखा गायों का चारा, जिसमें बड़ी मात्रा में पैरा और कट्टी शामिल था जो आग की चपेट में आ गया। बताया गया है कि, नगर पालिका का पानी टैंकर मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें मोटर न लगा होने के कारण पानी का छिड़काव संभव नहीं हो सका। परंतु इस संकट की घड़ी में नगरवासियों ने अदभुत एकजुटता और साहस का परिचय देते हुए घरों से बाल्टियां, मग और अन्य बर्तन लेकर पहुंचे। टैंकर से बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग बुझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें सभी समुदायों के लोग युवा, बुजुर्ग, पुरुष महिलाएं आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की। उनकी इस सामूहिक कोशिश से आग पर काफी कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सका। 


फायर ब्रिगेड काम का नहीं होने पर लोग नाराजऋ
भीड़ में खड़े नगरवासियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने और टैंकर में मोटर न होने पर अपनी नाराजगी जता रहे थे। कह रहे थे कि, इतने बड़े निकाय में आपातकालीन सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है। इस आगजनी की घटना ने स्थानीय प्रशासन को एक तरह से भविष्य के लिए आगाह किया है कि आपदा प्रबंधन के लिए बेहतर संसाधन और रखरखाव बेहद जरूरी है। गौशाला समिति ने आगामी दिनो के लिए बारिशकाल को देखते हुए चारे की व्यवस्था के लिए जनमानस से अपील की है।

आग देखते ही स्टाफ ने गायों को खोलकर बाहर निकाला
इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि, गौशाला में रहने वाले स्टॉफ भागवत यादव, तुलसी यादव, दुर्गा निषाद, सोनम निषाद ने जैसे ही आग देखी वैसे ही तेजी के साथ दौड़कर तत्परता दिखाते हुए गौशाला का गेट खोलकर गोधन को बाहर निकाला वरना न जाने क्या होता? गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, राजू काबरा ने बताया कि भगवान की बड़ी कृपा रही कि, अभी हाल ही में 17 लाख की लागत से 5 हजार फुट नए शेड का निर्माण किया गया है। जिसमें गोधन को रखा जाना था, पर वहां केवल चारा ही रखा हुआ था। 17 लाख के निर्माण में 5 लाख रुपए शासन से मिला है, बाकी गुप्त दान और जनसहयोग से इस काम को पूरा किया गया है।

दो माह के लिए ही चारा बचा
इस गौशाला में मात्र दो माह के लिए चारा का स्टॉक अभी है। आग बुझाने में सभी वर्ग के लोग जिसमें हिंदू, मुस्लिम सब शामिल रहे, अच्छा योगदान रहा। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, समाजसेवी भागचंद बंगानी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, सिंटु सौरभ जैन, सुनील बंगानी सहित बड़ी संख्या में मौजूद सभी वर्ग के लोगो का अतुलनीय योगदान रहा। समिति के लोगो ने बताया कि किसी प्रकार का शॉट सर्किट नहीं हुआ है क्योकि वहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। बहरहाल आग कै से लगी? यह पता नहीं चल पाया।

Tags:    

Similar News