मां तो आखिर मां होती है: बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ी मादा भालू, देखिए VIDEO…

नारायणपुर जिले के जंगल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर एक टाइगर से भिड़ जाती है।

Updated On 2025-05-19 11:24:00 IST

बाघ से भिड़ी मादा भालू 

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के पांगुड और बीरानार के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रहा है। वन मंत्री केदार कश्यप से लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर मातृशक्ति की सराहना की है। 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे एक मादा भालू एक बाघ के छक्के छुड़ा देती है। मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ जाती है। कुछ देर के लिए दोनो के बीच हलचल होती है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुआ ये मुकाबला काफी रोचक रहा। 

Full View

सप्ताहभर पहले का है वीडियो
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का है। बता दें कि, यह इलाका अब नक्सल मुक्त हो रहा है। इस इलाके में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। आजादी के बाद अब यहां के लोगों को सड़क नसीब हो रहा है।

Tags:    

Similar News