मसानडबरा पहुंचे अध्यक्ष अरुण सार्वा: प्रधानमंत्री आवास योजना का किया निरीक्षण, कमार जनजाति के बीच जागरूकता बढ़ाई

नगरी के जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने मसानडबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कमार जनजाति के बीच जागरूकता बढ़ाई।

Updated On 2025-08-27 17:51:00 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष अरुण सार्वा 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने मसानडबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कमार जनजाति के बीच जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कमार जनजाति की जीवनशैली और मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें योजनाओं से जुड़कर मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। 


धमतरी पहुंचे कृषि मंत्री रामविचार नेताम
कृषि मंत्री रामविचार नेताम रविवार को दोपहर में जिला धमतरी के ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसान डबरा पहुंचे। उन्होंने जो कुछ देखा, उससे वे अभिभूत हो उठे। उन्होंने कहा कि, देशभर में कहीं भी कमार जनजाति के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इतने व्यापक और सार्थक कार्य नहीं हो रहे, जितने मसान डबरा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के नेतृत्व में हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News