खरोरा में डबल मर्डर: घर पर संदिग्ध अवस्था में मिली मां- बेटी की लाश, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
खरोरा के पचरी गांव में संदिग्ध अवस्था में मां- बेटी की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-08-10 13:29:00 IST
घर पर संदिग्ध अवस्था में मां- बेटी की मिली लाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सटे खरोरा से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां के पचरी गांव में मां- बेटी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। बेटे ने सबसे पहले दोनों के शव को देखा तो उसने पुलिस की सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्राम पचरी में रात आठ बजे के आसपास सतनामी पारा महंत चौक में बिंदा बाई चतुर्वेदी उम्र 55 साल, बेटा शीतल चतुर्वेदी उम्र 34 साल अपने घर में थे। रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बिंदा बाई की बेटी लड़की उषा अपने पति दयाराम के साथ अपने घर आयी थी। शाम को नाती धीरज आता है और दोनों से अच्छे से बातचीत करते हैं और साथ में खाना भी खाते हैं।