मोहला के होनहारों का कमाल: प्रयास आवासीय विद्यालय में 47 बच्चों का चयन, कुलदीप देवांगन ने किया टॉप

मोहला जिले के 47 छात्रों ने प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं की चयन परीक्षा में सफलता पाई है। गोटाटोला के कुलदीप देवांगन ने 91 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-21 17:05:00 IST

Ruk Jana Nahi Yojna 2025

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी प्रवेश के लिए आयोजित प्राक्चयन परीक्षा मे ब्लॉक के 47 बच्चों का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि, हाल ही में जारी परीक्षा परिणाम में विकासखंड मोहला के विद्यार्थियों ने पुनः छत्तीसगढ़ राज्य मे अपना दबदबा स्थापित कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है।

शिखर कोचिंग के माध्यम से होगी परीक्षा के तैयारी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन ने जानकारी दिया कि, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जनजाति से 30, अन्य पिछड़ा वर्ग से 09 तथा सामान्य वर्ग से 03 छात्र-छात्राओं सहित 47 विद्यार्थियों का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी के लिए हुआ है। इस परीक्षा की तैयारी हेतु शिखर कोचिंग के माध्यम से शिक्षकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विद्यार्थियों की तैयारी कराई गई थी। जिसका सुखद परिणाम है कि, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्राक्चयन परीक्षा पास कर ली है। इन सभी विद्यार्थियों का 23 जून से काउंसलिंग रायपुर प्रयास विद्यालय में किया जाना है। जहां इन्हें सीटों का आवंटन किया जाएगा।


यह है विशेष बात
प्रदेश में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा कोरबा, जगदलपुर सहित प्रदेश के 15 स्थानो पर स्थापित है। जहां बच्चों को 9वी में प्रवेश देकर 12वीं तक निशुल्क शिक्षा एवं आगे की पढ़ाई के लिए विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, कैट इत्यादि की तैयारी कराई जाती है।


जिले के इन स्कूलों के बच्चों का हुआ चयन
इस चयन परीक्षा में पीएमश्री सेजेस मोहला, डुमरटोला, करमरी, शिशु मंदिर, धोबेदण्ड, रेंगाकठेरा इत्यादि स्कूलो से अच्छी संख्या में बच्चो का चयन हुआ है। गोटाटोला के छात्र कुलदीप देवांगन ने 91 अंक के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान भी बनाया है। मोहला की इस उपलब्धि पर विधायक इंद्र शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, समाजसेवी संजय जैन तथा जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित किया है।

Tags:    

Similar News