छत्तीसगढ़ की रेत ले जा रहे तेलंगाना: कांग्रेस विधायक मंडावी बोले- स्थानीय भाजपाई दे रहे तस्करों को संरक्षण

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने रेत तस्करों को भाजपा नेताओं पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

Updated On 2025-08-29 13:42:00 IST

इन्हीं ट्रकों से होती है रेत की तस्करी 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। बीजापुर में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा से हो रही अंतर्राज्यीय रेत तस्करी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस बीच विधायक विक्रम मंडावी ने रेत तस्करी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और भाजपा नेता गौतम राव पर तस्करी को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।

विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया है कि, सरकार से संरक्षण प्राप्त भाजपा नेता गौतम राव रेत माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। जिसके कारण आंध्र और तेलंगाना के ठेकेदारों सिंडिकेट कर बड़े पैमाने पर बस्तर की प्राण दायनी इंद्रावती नदी से रेत का भंडारण कर अंतरराज्यीय तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। नेताओं के साथ ही खनिज विभाग की भी संलिप्तता है। 

भाजपा नेता कर रहे रेत तस्करी - विधायक मंडावी
विक्रम मंडावी ने कहा- रोजाना बीजापुर के पटनम इलाके के तारलागुड़ा, तिमेड और चंदूर से सैकड़ों गाड़ी रेत की तस्करी रात-रात को की जा रही है। जबकि रेत खदान आबंटन से पहले दूसरे प्रदेश रेत परिवहन की अनुमति नहीं दी गयी थी। बावजूद भाजपा नेता बड़े पैमाने पर रेत तस्करी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News