आदिवासी अंचल में शिक्षा का नया केंद्र: सेठ जयदयाल सिंघानिया कन्या प्राथमिक शाला का हुआ जीर्णोद्धार, ओपी और हिमांशु द्विवेदी ने किया लोकार्पण
रायगढ़ जिले में सेठ जयदयाल सिंघानिया कन्या प्राथमिक शाला का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री ओपी चौधरी और हरिभूमि & IHN 24*7 न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ.हिमांशु द्विवेदी शामिल हुए।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-07-21 12:58:00 IST
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेठ जयदयाल सिंघानिया कन्या प्राथमिक शाला का लोकार्पण किया गया। जिसके बाद से अब यह आदिवासी अंचल लैलूंगा में ऐतिहासिक विद्यालय शिक्षा का नया केंद्र बन गया है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हरिभूमि & IHN 24*7 न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी शामिल हुए।
विद्यालय का निर्माण ब्रिटिशकाल में महिला शिक्षा के लिए दान की गई जमीन पर हुआ था। 50 लाख रुपये की लागत से सिंघानिया परिवार ने पुनर्निर्माण कराया गया है। अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह विद्यालय बेटियों की शिक्षा का मजबूत आधार बनेगा। आदिवासी क्षेत्र में बेटियों के भविष्य को संवारने की दिशा में प्रेरणादायक पहल है।