छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक: उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा खेल दिवस से पहले करने का ऐलान
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु देव साय ने की
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु देव साय ने की। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा विशेष अतिथि के रूप में तथा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं सांसद विजय बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया की ओर से निर्धारित एजेंडा के अनुसार की गई। इस दौरान विगत वर्ष राज्य के खिलाड़ियों की अर्जित उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
एजेंटा में बताया कि, कई वर्षों से उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं होने के कारण राज्य के अनेक खिलाड़ी बेरोजगारी की स्थिति में हैं और अन्य राज्यों की ओर पलायन को विवश हैं। इसके अलावा कहा कि राज्य के खेल संघों को उद्योगों द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी मद से गोद लिया जाना चाहिए। इससे राज्य में खेल अधोसंरचना का विकास तीव्र गति से हो सकेगा तथा संसाधनों की उपलब्धता बढ़ेगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से सभी खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रत्येक वर्ष आयोजित की जानी चाहिए, जिससे उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो और वे राज्य का नाम रोशन कर सकें। इसके अलावा खेल विभाग से छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन को अनुदान प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि राज्य में ओलंपिक खेलों का सुनियोजित और सुदृढ़ विकास हो सके।
5 वर्षों में नहीं हुई थी घोषणा
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हम खिलाड़ियों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा 29 अगस्त खेल दिवस के पूर्व सूची जारी कर देंगे। बताया कि पिछले पिछले 5 वर्षों में जहां खिलाड़ियों को ना ही कोई अवार्ड दिया गया ना ही कोई रिवॉर्ड दिया गया। बैठक में सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित थे।
खेल के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले 5 वर्ष की खाई को हमारी सरकार ने आते ही पाटने का काम किया है और खिलाड़ियों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह हमारे ओर से दिया जा रहा है और आगे भी खिलाड़ियों और खेल के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे। अति शीघ्र तीरंदाजी की दो अकादमी एक जशपुर में और दूसरी अकादमी रायपुर में एनटीपीसी द्वारा लगभग 20 करोड रुपए की राशि से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन में मैं भी तीरंदाजी करता था।
छत्तीसगढ़ में खेलों इंडिया यूथ गेम्स
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने राज्य में खेल विकास को लेकर महत्वपूर्ण एजेंडा को शामिल किया था। वर्तमान में भोपाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण का क्षेत्रीय केंद्र रायपुर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपने ही राज्य में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण मिल सके। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य में भी 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा ने ऑडिट रिर्पोट वर्ष 2024-25, वार्षिक बजट 2025-26 व वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति की जानकारी दी।