फंदे पर लटकी मिली थी नाबालिग: परिजनों ने लगाया था मारपीट और हत्या का आरोप, संदिग्ध महिला और बेटी गिरफ्तार

लोरमी में नाबालिग युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-07-16 18:19:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में दोनों महिलाएं 

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में नाबालिग युवती की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली थी। मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी इस संबंध में परिजनों ने नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया था। यह पूरा मामला चिल्फी थाना अंतर्गत डिंडौरी चौकी के ग्राम पंचायत नवरंगपुर का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इस पूरे मामले में मृतका के दादा ने बताया कि, सोनिया लुनिया और एक उनकी पुत्री ने उनकी मृतका पोती को धमकी दी थी। इस दौरान उन्होंने मृतिका युवती को अपने दामाद से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। साथ ही घटना वाले दिन फिर से उसके घर जाकर मृतका से मारपीट कर उसका फोन छीन लिया था। जिसके बाद वे सभी घर से बाहर निकल गए।

बहन ने बताई पूरी कहानी
मृतका की छोटी बहन उषा ने बताया कि, जब मैं घर आई तब घर में मेरी बड़ी बहन फांसी पर लटकी हुई मिली। उसी दौरान मैंने सोनिया लुनिया और उनकी बेटी को घर से बाहर निकलते देखा भी था।

आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार
फिलहाल डिंडौरी पुलिस चौकी प्रभारी लखीराम ध्रुव ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला सोनिया लुनिया और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं और अभी जाँच जारी है।

Tags:    

Similar News

शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय: बोले- छत्तीसगढ़ की धरती शहीद गैंदसिंह जैसे जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी

शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा

धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को विभाग ने किया निलंबित

साहू समाज के फैसले का दीपिका शोरी ने किया स्वागत: बोलीं- प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध सामाजिक सुधार की दिशा में मजबूत कदम

जशपुर पुलिस ने 55 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा: ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर जा रहे थे उत्तर प्रदेश, दो तस्कर गिरफ्तार