दो पशु तस्कर गिरफ्तार: 34 मवेशियों को बेचने के लिए ले जा रहे थे बूचड़खाने

मुंगेली जिले के लोरमी में मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-07 12:52:00 IST

मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के बेडापारा में 34 नग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुये बूचड़खाना ले जाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला बेडापारा थाना मुंगेली क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मालिक अनिल के कहने पर 34 नग मवेशियों को बारघाट बाजार गौरेला-पेण्ड्रा की ओर ले जा रहे थे। जिसे बूचड़खाने के व्यापारियो से बेचना है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी कुमार अंचल के कब्जे से 34 नग मवेशी, बछडा, बैल, जप्त कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। अप.क्र.438/25 धारा छ.ग कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर मवेशी तस्करी के 2 फरार आरोपियों को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने कबूले जुर्म
आरोपी कुमार अंचल पिता (50) जो कि विचारपुर थाना फास्टरपुर मुगेली जिला का रहने वाला है। वहीं एक अन्य साथी मन्त्रू बेड़ापारा का रहने वाला है। दोनों आरोपियों ने 34 नग मवेशियों को बारघाट बाजार गौरेला पेण्ड्रा की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी कुमार अंचल के कब्जे से 34 नग मवेशी बछडा बैल को पुलिस ने जप्त कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

Tags:    

Similar News