जान से खिलवाड़: रील बनाने के चक्कर में पटरी पर दौड़ा नाबालिग, हरकत में आई आरपीएफ
कोरबा जिले में सोनालिया रेलवे फाटक के पास एक नाबालिग ट्रेन की ओर दौड़ता दिखा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।
पटरी पर दौड़ता हुआ नाबालिग
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मध्य सोनालिया रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को नाबालिग की हरकत कैमरे में कैद हुई। मालगाड़ी स्टेशन की तरफ से कुसमुंडा की ओर बढ़ रही थी तभी सामने से एक नाबालिग ट्रेन की ओर दौड़ता दिखाई दिया।
यह देखकर ट्रेन चालक ने हॉर्न बजाना शुरू किया। नाबालिग को ट्रेन के करीब पहुंचता देख लोगों को लगा कि, वह इसकी चपेट में आ जाएगा। तभी अचानक उसने पटरी छोड़ दी और साइड में दौड़ने लगा। उसकी इस हरकत से साफ हो गया कि, वह रील बनाने के चक्कर में दौड़ रहा था।
नाबालिग की तलाश में जुटी आरपीएफ-पुलिस की टीम
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आरपीएफ हरकत में आई और नाबालिग के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। बताया जा रहा है कि, नाबालिग घटनास्थल के पास की बस्ती संजय नगर निवासी है। पुलिस के साथ मिलकर आरपीएफ नाबालिग के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।