SECL अस्पताल में हड़कंप: परिसर में मिला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा, सर्पमित्र उमेश यादव ने किया सफल रेस्क्यू

कोरबा के SECL अस्पताल में जहरीले कोबरा का सफल रेस्क्यू कर सर्पमित्र उमेश यादव ने बड़ी दुर्घटना को टाला।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-09 13:09:00 IST

एसईसीएल अस्पताल परिसर में मिला 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL अस्पताल परिसर में रविवार रात 8 जून को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक करीब 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा दिखाई दिया। सांप की मौजूदगी से अस्पताल में मरीजों, परिजनों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीमा सिंह ने तुरंत सर्पमित्र उमेश यादव (आरसीआरएस) को सूचित किया। सूचना मिलते ही उमेश यादव मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए अत्यंत सावधानी से कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।

किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। उमेश यादव ने सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। इस साहसिक और समय पर किए गए रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन ने उमेश यादव की प्रशंसा की। उनका कहना है कि यदि समय पर यह रेस्क्यू नहीं होता, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Tags:    

Similar News