कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते हुए 15 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये कैश, बाइक और एक कार बरामद

कोरबा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से लाखों रुपए नकद, 18 बाइक और एक कार जब्त किया गया है।

Updated On 2025-07-15 11:09:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में जुआ खेलने वाले सभी आरोपी 

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपए नकद, 18 बाइक और एक कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई चैतुरगढ़ पहाड़ में की गई, जहां जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ चल रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 15 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है, जिनके पास से लाखों रुपए नकद बरामद हुए हैं।पुलिस ने मौके से 18 बाइक और एक कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है

Tags:    

Similar News

राजधानी में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरी: गृह विभाग की अधिसूचना जारी, कमिश्नरेट में आएंगे 21 थाने

तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियां शुरू: गुरु बालक दास- खुशवंत साहब ने कलेक्टर और एसपी के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय: बोले- छत्तीसगढ़ की धरती शहीद गैंदसिंह जैसे जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी

शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा