डॉक्टर पर भड़के मरीज के पिता: अस्पताल में किया हंगामा, Video Viral

कोरबा जिले के कोसाबादी स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर सुबोध थावाईत के साथ मरीज के पिता ने हाथापाई की।

Updated On 2025-06-20 11:09:00 IST

मरीज के पिता और डॉक्टर के बीच हुई हाथापाई 

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोसाबादी स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर सुबोध थावाईत के साथ मरीज के पिता ने हाथापाई की। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

डॉक्टर से विवाद करने वाले शख्स का आरोप था कि, उसने अपने बच्चे का डॉक्टर सुबोध से इलाज कराया। स्वस्थ होने की बजाय बच्चे की तबीयत और खराब हो गई उसे रायपुर ले जाया गया जहां काफी कोशिश के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाई। 

नाराज पिता ने की डॉक्टर के साथ बदतमीजी
इसी बात को लेकर बच्चे का पिता नाराज था और उसने नर्सिंग होम पहुंचकर पहले तो डॉक्टर सुबोध से विवाद किया और फिर उनके साथ हाथापाई करने लगा। डॉ सुबोध थवाईत ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी है। 

मारपीट करने वाले शख्स का पता लगा रही पुलिस
बहरहाल मारपीट करने वाला शख्स कौन है और कहां का है, पुलिस इसका पता लगा रही है। वहीं डॉक्टर सुबोध के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की आलोचना हो रही है।

Tags:    

Similar News