कोंडागांव मुठभेड़ पर सियासत: मोहन मरकाम ने बताया फर्जी, कहा- एयरगन लेकर शिकार करने गया था घायल युवक

कोंडागांव में 14 अगस्त की रात को हुई मुठभेड़ को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे फर्जी बताया है।

Updated On 2025-08-16 16:41:00 IST

कोंडागांव मुठभेड़ में घायल युवक का हाल- चाल जानने पहुंचे पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम 

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग में एक ग्रामीण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल ग्रामीण को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। 14 अगस्त की रात को हुई इस मुठभेड़ को लेकर शनिवार को पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे फर्जी बताया है और गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।

पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी की टीम मुठभेड़ में घायल अभय नेताम से मिलने टीम जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने घायल को 1 करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार और एसपी से की। उन्होंने कहा कि, अगर असली मुठभेड़ है तो वीडियो फुटेज जारी करें। इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफा की मांग की है। श्री मरकाम ने आगे कहा कि, भाजपा नक्सलीयों से नहीं मासूम आदिवासियों से लड़ रही है। कांग्रेस टीम घटना स्थल पर जाकर मुआयना करेगी। 

घायल युवक के बड़े पिताजी ने बताया पूरा वाकया
वहीं घायल युवक के बड़े पिताजी विश्वनाथ नेताम का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, लड़के लोग शाम को मोटर साईकिल, जंगल गुलेल और एरगन पकड़कर गए थे। उसी दौरान मोटर साईकल का तार को काट दिया गया। जब मोटर साईकल स्टार्ट नहीं हुआ तो ऐसी ले जा रहा था। उसी दौरान फायरिंग हुई, बेटे ने हाथ उठाकर कहा भी कि, मैं नक्सली नहीं हूं, उसके बावजूद फायरिंग किये, 5 वा गोली निकल गया 6 वा गोली इसको लगा है।

डीएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी ने कहा कि, 14 अगस्त की रात को सूचना मिलने पर टीम को रवाना किया गया था। जहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली तीतर- बीतर हो गए। सर्चिंग के दौरान टीम को दो नग भरमार बंदूक और एक ग्रामीण घायल अवस्था में मिला। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल के रवाना किया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है। 


Tags:    

Similar News