खाद एवं बीज की किल्लत से परेशान किसान: कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खरोरा सरकारी समिति में सरकार के द्वारा अभी तक खाद एवं बीज आया नहीं है। जिस वजह से किसानों को बाहर से महंगे दामों में खाद एवं बीज लेना पड़ रहा है। कांग्रेस ने रैली निकाल कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Updated On 2025-06-19 20:01:00 IST

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता 

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद और बीज के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को खाद एवं बीज के लिए भारी तिलक का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी समिति में सरकार के द्वारा अभी तक खाद एवं बीज आया नहीं है। जिस वजह से किसानों को बाहर से महंगे दामों में खाद एवं बीज लेना पड़ रहा है।

किसानों की इस परेशानी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के द्वारा नगर पंचायत खरोरा के टिकट्डा चौक में सांकेतिक रूप से रैली निकाल कर शासन एवं कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. जिसमें प्रमुख रूप से गिरीश देवांगन, पूर्व अध्यक्ष खनिज विकास निगम छाया वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरव विश्वनाथ मिश्र, देवव्रत नायक पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत तिल्दा, डॉ सुरेंद्र गिलहरे अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी खरोरा एवं पार्षद उपस्थित रहे। 


ये नेता और लोग रहे उपस्थित
वहीं अभिषेक वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत तिल्दा, मुकेश भारद्वाज जनपद सदस्य प्रतिनिधि, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पन्ना देवांगन,जुबेर अली पूर्व सचिव प्रदेश युवक कांग्रेस, कपिल नशीन पूर्व पार्षद,धनेश वर्मा कार्यालय प्रभारी, महामंत्री शशांक चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रकाश सगरवंशी, संत नौरंगे पूर्व पार्षद प्रतिनिधि,कामरान अंसारी, फिरोज खान, भानु प्रताप भट्ट प्रहलाद शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News