अधेड़ महिला की दिनदहाड़े हत्या: खरोरा में अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीटने के बाद पत्थर से कुचला सिर

खरोरा के वार्ड 13 में 55 वर्षीय महिला पद्मा यादव की दिनदहाड़े लाठी-डंडे से वार कर और सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है, इस मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Updated On 2025-05-24 19:14:00 IST

पुलिस जांच में जुट गई है

भरत कुंभकार-खरोरा। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के खरोरा के वार्ड 13 से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक 55 वर्षीय महिला की दिनदहाड़े लाठी-डंडे से वार कर और सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। यह घटना पूरी तरह से अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान पद्मा यादव (पति - जगदीश यादव) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद, खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।


हत्याकांड के समय अकेली थी महिला

पुलिस के अनुसार, महिला इस हत्याकांड के समय अकेली थी। घटना स्थल पर मिल रहे सुरागों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रशासन इस दुखद घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की कोशिश कर रहा है, और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Tags:    

Similar News