ग्रामीणों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी: छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, हादसे में 15 घायल, इनमें 4 की हालत गंभीर

छट्ठी समारोह में जा रही ग्रामीणों से भरी पिकअप सिरदार खपरी में पलटी, हादसे में 15 घायल और 4 की हालत गंभीर।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-05 18:23:00 IST

छट्ठी समारोह में जा रही ग्रामीणों से भरी पिकअप सिरदार खपरी में पलटी


प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ जिले के सिरदार खपरी क्षेत्र में 5 जून गुरूवार को दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग इटार गांव से डोंगरगढ़ ब्लॉक के मुंग्लानि गांव छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही पिकअप सिरदार खपरी के पास पहुंची, सड़क पर अचानक एक बकरी आ गई। ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे पलट गई।

पिकअप में लगभग 40 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि पिकअप में लगभग 40 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मुड़ीपार पीएससी से डॉक्टर नागेश सिमकर अपनी मेडिकल टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News