कवर्धा में युवक की आत्महत्या पर बवाल: शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, पुलिस प्रताड़ना के आरोप
कवर्धा जिले के खडौदा खुर्द गांव के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था।
शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते परिजन
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस की कथित प्रताड़ना से एक युवक की मौत के बाद आक्रोश भड़क उठा है। खडौदा खुर्द गांव के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था।
इसी के विरोध में आज ग्रामीणों ने पांडातराई में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
युवक ने एसपी कार्यालय में भी की थी आत्महत्या की कोशिश
आपको बता दें कि, इससे पहले भी कल एक युवक ने एसपी कार्यालय में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं।