जीवनदीप समिति की बैठक में भड़के विधायक: कई विभागों के अफसर पहुंचे ही नहीं, निरस्त करनी पड़ी बैठक

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा शहर में गुरुवार को जीवनदीप समिति की बैठक रखी गई थी। बैठक में कई विभागों के अफसरों के नहीं पहुंचने से विधायक नाराज हो गए।

Updated On 2025-08-21 18:47:00 IST

विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह भड़कर बैठक कक्ष से जाते हुए 

अभिषेक शुक्ला- जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में गुरुवार को जीवनदीप समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक के लिए निर्धारित समय में कई विभाग के कर्मचारी नहीं पहुँचे, जिसको देखकर अकलतरा विधायक भड़क गए साथ ही बैठक कक्ष एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्थाओ का आलम देखकर विधायक नाराज होकर बैठक से चले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक की सूचना मिलने पर नगर के लोगों ने विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्यायों से अवगत कराया था। जिसके सम्बन्ध में वे सभी विभागों के अफसरों की उपस्थित में चर्चा करना चाहते थे। नगर वासियों के द्वारा प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार करने, डाग बाइट की दवा उपलब्ध नहीं होने, पोस्टमार्टम के समय परिजनों को होने वाली दिक्क़तों सहित कई समस्याओं के संबंध में विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह को जानकारी प्रदान करते हुए उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की गई थी।

विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने जीवनदीप समिति की बैठक के दौरान उक्त समस्त बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए नगर वासियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने वाले थे लेकिन बैठक के दौरान जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद, पुलिस थाना अकलतरा एवं विद्युत विभाग अकलतरा के जिम्मेदार लोगों के नदारद रहने एवं बैठक स्थल में फैली अव्यवस्थाओं से वे भड़क गए व बैठक का बहिष्कार करके चले गए।

स्थानीय प्रशासन और हास्पिटल स्टाफ गंभीर नहीं : विधायक
विधायक अकलतरा राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, हम लोग अस्पताल की व्यवस्था को ठीक करने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। पिछली बैठक में ज़ब भवन के जर्ज़र होने की जानकारी मिली थी, तब प्रयास करके लगभग 2.5 करोड़ रुपए की लागत राशि से नवीन भवन निर्माण को स्वीकृति कराया गया है। अस्पताल की व्यवसाथों को लगातार शिकायतें मिल रही है।किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन व हॉस्पिटल स्टॉफ गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जो दुखद है।

नहीं पहुंचे थे कई विभागों के अफसर : बीएमओ
वहीं डॉ. महेंद्र सोनी, बीएमओ अकलतरा ने कहा कि,‌ जीवनदीप समिति की बैठक में आज कई विभाग के अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए, जिसे देखकर विधायक नाराज हो गए और बैठक छोड़कर चले गए।

क्या है जीवनदीप समिति
विदित हो कि जीवनदीप समिति, अस्पतालों के प्रबंधन और सुधार के लिए बनाई गई एक समिति है। यह समिति, अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति करना, अस्पताल के रख-रखाव का ध्यान रखना एवं फंड जुटाना जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य करती है। स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर आयोजित बैठक के प्रति जिम्मेदार लोगों की संवेदनहीनता देखकर कोई भी अपना आपा खो सकता हैं। विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने तो केवल नाराजगी प्रकट की है।

Tags:    

Similar News