शहादत को नमन: जगदलपुर के अमर वाटिका में शहीद गिरपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि

कोंटा जिले में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को बुधवार को अमर वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई।

Updated On 2025-06-11 15:30:00 IST

अमर वाटिका जगदलपुर में शहीद गिरपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि  

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कोंटा जिले में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को बुधवार को अमर वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सांसद महेश कश्यप, जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी भी शहीद गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और 2 मिनट का मौन धारण किया। 

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, यह घटना काफी निंदनीय है। बस्तर की शांति के लिए लगे जवान और अधिकारी नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। सिंह देव ने आगे कहा कि, दो अन्य घायल अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कामना कर रहे हैं। 


घटना में शामिल नक्सली को नहीं बक्शा जाएगा- बस्तर आईजी
बस्तर आई जी सुन्दर राज पी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस घटना में शामिल नक्सली कैडर को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है और नक्सलियों का अंत अब पास है।

Tags:    

Similar News