जगदलपुर में निकली भूतेश्वर बाबा की पालकी: अघोरियों और शिव गणों के साथ झूमा पूरा शहर
जगदलपुर के बाबा भूतेश्वर मंदिर से बाबा की भव्य शाही पालकी यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आकर्षण का केंद्र अघोरी नृत्य रहा, जिसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
जगदलपुर में निकली भूतेश्वर बाबा की पालकी
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। सावन के तीसरे सोमवार में जहां सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं जगदलपुर के बाबा भूतेश्वर मंदिर से बाबा की भव्य शाही पालकी यात्रा शहर में निकाली गई। इस यात्रा में विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों ने बाबा की शाही पालकी यात्रा का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत करते हुए दर्शन भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस पालकी यात्रा में शहर के सैकड़ों भक्त शामिल हुए भोले बाबा की पालकी को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया। वहीं इस यात्रा में आकर्षण का मुख्य केंद्र अघोरी नृत्य रहा, जिसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। शिव गण के रूप में नागपुर से अघोरी पहूंचे थे। नृत्य दल भोले बाबा की पालकी के साथ भक्ति धुन में डूबा रहा। साथ ही उज्जैन महाकाल की तरह बाबा भूतेश्वर को श्रृंगार कर शाही पालकी यात्रा निकाली गई।
दूर-दराज से शिव भक्त दर्शन करने पहुंचे
वहीं इस महादेव की शाही यात्रा में भगवान भोले और माँ पार्वती के नृत्य ने सबका मनमोह लिया। इस पालकी यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों ने भी अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए। बता दें कि, जगदलपुर शहर के सबसे प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष श्रावण मास में साक्षात महाकाल विराजते हैं। दूर-दराज से शिव भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। शाही पालकी यात्रा में बाबा भूतेश्वर अपने भक्तों को दर्शन देने शहर में निकलते हैं। इस शाही पालकी यात्रा से मानो पूरा शहर हर-हर महादेव से गूंज से गूंज उठा।