संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध जोताई: एक पॉवरट्रेक ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की सख्त कार्रवाई जारी

जगदलपुर के बस्तर वन मंडल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। संरक्षित वन क्षेत्र में मक्का की खेती कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-13 14:41:00 IST

जब्त ट्रैक्टर की तस्वीर 

महेंद्र विश्वकर्मा - जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में बस्तर वन मण्डल के वन परिक्षेत्र बस्तर उप परिक्षेत्र गोडियापाल अंतर्गत वन क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध उत्तखनन की रोकथाम में वन अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं।

इस पर वन कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा भम्रण किए जाने के दौरान शनिवार को संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 441 पी. में मक्का की खेती करने के उद्देश्य से एक पॉवरट्रेक ट्रैक्टर को हल जोताई करते हुए जब्त किया गया। यह कार्यवाही वनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करना अभियान के तहत वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा, जिले के वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देश में उप वन मण्डलाधिकारी बस्तर आईपी बंजारे के नेतृत्व में की गई।


इन श्रमिकों का रहा सहयोग
कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी बस्तर बीएल सुरोजिया, वनपाल सगराम बघेल, समुन्दसाय गिरोलिया, मसियाराम आंचला, वनरक्षक धनसिंग ठाकुर, पुरन मौर्य, सुरेश कुमार सोरी एवं सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा। वनरक्षक धनसिंग ठाकुर द्वारा ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर को विभागीय कार्यवाही करते हुए जब्त कर परिक्षेत्र कार्यालय बस्तर लाया गया, साथ ही ट्रैक्टर की राजसात कार्यवाही की जा रही हैं। इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण में रोकथाम होगी।

अतिक्रमण विरोधी दस्ता को मिल रही सफलता
डीएफओ ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभाओं को पत्र के माध्यम से तथा कोटवारों से मुनादी करवाकर ग्रामीणों को वनक्षेत्र में अवैध कटाई एवं अतिक्रमण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाने के संबंध में सूचना दी गई है। अतिक्रमण हटाने अभियान में ग्रामीणों का सहयोग उत्साहजनक है एवं अपराधियों के अंदर भय का वातावरण व्याप्त है, जिसके कारण अतिक्रमण विरोधी दस्ता को स्वर्णिम परिणाम प्राप्त हो रहा है।

वनक्षेत्र में जोताई ना करें
सीसीएफ ने बताया कि, ग्रामीणों को अवैध कटाई एवं अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर चालकों से कहा कि वनक्षेत्र में जोताई ना करें, ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News