रिटायर्ड बैंकर से 21 लाख की ठगी: प्रीमियम रिन्युवल के नाम पर कॉल कर ठगने वाले दो आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

जगदलपुर में रिटायर्ड बैंक अफसर के साथ 21 लाख रुपयों की ठगी की गई। मामले में बस्तर पुलिस ने दो आरोपियों को नोएडा गिरफ्तार किया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-17 12:18:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी 

जीवानंद हलदर - जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने साईबर ठगी करने वाले फ्राड आरोपियों को धर दबोचा है। इस साइबर फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, एटीएम सहित एक सीड को बरामद किया गया है। जिसमे कई लोगो के नाम और उनका डेटा मौजूद है। वहीं दोनो आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

बैंक अफसर ऐसे बना ठगी का शिकार
बता दें, जगदलपुर के रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक अफसर से उनके प्रीमियम रिन्युवल को लेकर काल किया गया था और कहा गया था कि, उनका रिन्युवल जमा करते ही उनका प्रीमियम चालू हो जाएगा। उनके ये भी कहा गया था कि, एक मुश्त राशि मिल जाएगी। फिर उन्हें एक अकाउंट दिया गया। जिसमे राशि भेजने की बात कही गई थी। जिसके बाद बैंक अफसर ने राशि भेजना शुरू किया।

21 लाख रुपयों की ठगी
फिर काफी समय तक रिन्वल पर कोई रिस्पांस नही आने पर बैंक अफसर ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। अफसर के साथ 21 लाख रुपयों की ठगी की गई। इस मामले की जांच में बस्तर पुलिस जुटी हुई है। फोन नंबर के आधार पर टीम को नोएडा रवाना किया गया। तीन दिन कैंप करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बस्तर पुलिस जगदलपुर पहुंची। वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि, दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से मिले एटीएम और सीड से जांच तक कर दी गई है। बस्तर पुलिस मामले में और भी शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News