इंडियन ओवरसीज बैंक लोन घोटाला: रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश किया गया दो हजार पन्नों का चालान, EOW और एसीबी कर रही मामले की जांच

इंडियन ओवरसीज बैंक लोन घोटाला मामले में EOW और एसीबी ने रायपुर के विशेष कोर्ट में दो हजार पन्नों का चालान पेश किया। मामला 17 खाताधारकों के पैसे गबन करने से जुड़ा है।

Updated On 2025-06-27 17:22:00 IST

 बैंक लोन घोटाला मामले में विशेष कोर्ट में पेश किया गया दो हजार पन्नों का चालान

रायपुर। इंडियन ओवरसीज बैंक लोन घोटाला मामले में EOW और एसीबी ने विशेष कोर्ट में पेश चालान किया। जेल में बंद चार आरोपियों के खिलाफ दो हजार पन्नों का चालान प्रस्तुत किया गया है। जिसमें अंकिता पाणिग्रही, योगेश पटेल ,सुनील कुमार और खेमनलाल कंवर के नाम शामिल है। यह पूरा मामला एक करोड़ 65 लाख रुपये के घोटाला से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारियों / कर्मचारियों ने मिलकर आपसी सहमति से कुटरचित कर दिया था। जिसके बाद सभी ने दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 तक इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम में 17 खाताधारकों के नाम से बिना अनुमति के फार्म व्हाउचर भरे। साथ ही बिना उनकी सहमति के अवैधानिक रूप से फर्जी तरीके से कूटरचना कर कम्प्यूटर सिस्टम से फर्जी ज्वेल लोन तैयार किया।

करोड़ों रुपये का हुआ था घोटाला
बैंक के अधिकारियों / कर्मचारियों ने मिलकर खाताधारकों के एक करोड़ 65 लाख 44 हजार रूपये का गबन कर लिया था। इस दौरान बैंक को भी आर्थिक रूप से भारी नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद अब यह मामला EOW और एसीबी के संज्ञान में आया। वहीं अब घोटाला मामले में EOW और एसीबी ने शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में लगभग 2 हजार पेज का अभियोग पत्र प्रस्तुत किया है।

Tags:    

Similar News