खबर का असर: PWD विभाग ने लिया संज्ञान, कोटा -जारा -संडी मार्ग की मरम्मत शुरू

बलौदाबाजार जिले में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है।ग्राम जारा -संडी मार्ग की जर्जर हालत को प्रकाशित करने के बाद मरम्मत काम शुरू हो गया है।

Updated On 2025-07-04 11:07:00 IST

खबर प्रकाशित होने के बाद कोटा -जारा -संडी मार्ग की मरम्मत शुरू

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। यहां के ग्राम जारा -संडी मार्ग की जर्जर हालत को प्रमुखता प्रकाशित किए जाने के बाद PWD विभाग ने स्वत: संज्ञान लिया है। ग्रामीणों की लंबे समय से की जा रही शिकायतों और मीडिया की सक्रियता के चलते विभाग ने लगभग 4 किलोमीटर सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है।


जिले में जर्ज़र एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा -जारा -संडी सड़क का पैच मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया है। अब तक लगभग 4 किलोमीटर रोड का पैच रिपेयर किया गया है। मार्ग की हालत काफी खराब थी। कीचड़, गड्ढों और जलभराव की समस्या के चलते इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया था।

इसे भी पढ़ें...1143 को बसों नोटिस: परमिट खत्म, लेकिन छत्तीसगढ़ में दौड़ रहीं हजारों बस

बारिश के बाद होगा निर्माण
इस मार्ग से होकर आसपास के कई गांवों के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे रोजाना आवागमन करते हैं, जिससे यातायात का दबाव भी अधिक रहता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने स्वयं हस्तक्षेप किया और बारिश के बाद सड़क निर्माण की बात कही थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग ने फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News