व्यापारी के मकान में घुसा तेंदुआ: खुद को बाथरूम में कर लिया बंद, कैसे निकाला गया, देखिए OPERATION LEOPARD का VIDEO

धमतरी जिले के एक घर में घुसे घायल तेंदुए को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। अनजाने में घर के बाथरूम बंद हो गया था।

Updated On 2025-06-01 18:00:00 IST

घर से निकलकर भागता हुआ तेंदुआ 

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक घर में घायल तेंदुआ घुस गया। इस दौरान तेंदुआ अनजाने में बाथरूम में बन्द हो गया। गुर्राने की आवाज सुन कर घर वालो ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छत से किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला। इसके बाद तेंदुआ भाग कर पास की पहाड़ी में ओझल हो गया। तेंदुआ शेर के हमले में घायल बताया जा रहा है। यह पूरा मामला बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के सोना मगर गांव का है।

भालू ने नोच ली थी नाक

वहीं बीते दिनों जंगल में भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो चुके वृद्ध को डीके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शारीरिक के साथ मानसिक संबलता प्रदान की। भालू ने मरीज का चेहरा और नाक बुरी तरह नोच डाला था। उसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया, जहां लंबी प्रक्रिया के बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने उसके माथे की त्वचा और कान की हड्डी की मदद से उसकी नयी नाक बना दी।

अपने साथ अकेले घर से बाहर ले गया महिला को, रास्ते में धमकाकर लूटी अस्मत
चिकित्सकों के मुताबिक, कांकेर जिले के चारामा में रहने वाला वृद्ध जंगल गया था, जहां भालू ने उस पर हमला कर दिया था। बताया जाता है, साथियों के चीखने-चिल्लाने पर भालू भाग गया और वृद्ध की जान तो बच गई, मगर उसके चेहरे पर गंभीर जख्म आए थे। भालू ने वृद्ध की नाक बुरी तरह काट खाई थी। वहां के प्राथमिक उपचार के बाद गांव वाले उसे लेकर राजधानी के निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहां घाव को देखते हुए डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया था। जनप्रतिनिधियों की सलाह पर मरीज को डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया।

Tags:    

Similar News