उफनते नाले में समाया ट्रक: लदा हुआ कोयला पानी में गुम हुआ, ड्राइवर की बचा ली गई जान, देखिए VIDEO
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक कोयले से भरा ट्रक पुल पार करते समय बहा गया। देखिए वीडियो-
कोयले से भरा ट्रक पुल से बहा
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक कोयला से लदा ट्रक पुल से बहाव गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर ट्रक ड्राइवर को बचा लिया गया। ट्रक में भरा सारा कोयला पानी में बह गया। यह घटना मझवानी गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि,क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी -नाले उफान पर हैं। इसी दौरान ग्राम मझवानी के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल से पानी तेज बहाव में बह रहा था। उसी रास्ते से बिलासपुर से आ रही एक कोयला लदा ट्रक पुल पार करने की कोशिश कर रहा था,लेकिन संतुलन खोने के कारण ट्रक पुल समेत नीचे गिरा और बहा गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कर ट्रक ड्राइवर को बचा लिया गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।