गुरु बालकदास जयंती 16 अगस्त को: ग्राम गोढ़ी में विशेष आयोजन, गुरु खुशवंत साहेब होंगे शामिल
राजधानी रायुपर के समीप ग्राम गोढ़ी में 16 अगस्त को गुरु बालकदास जयंती मनाई जाएगी।
गुरू बालकदास जयंती
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के समीप ग्राम गोढ़ी में 16 अगस्त को गुरु बालकदास जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम का आयेाजन गुरु बालकदास सतनाम संघ युवा समिति की ओर से किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे ने बताया कि, कार्यक्रम दिवस पवित्र जैमखाम व गुरू बाबा जी के छायाचित्र की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही डीजे और पंथी के साथ गांव में रैली निकाली जाएगी। इस दौरान पंथी व मंगल भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंरग विधायक गुरु खुशवंत साहेब होंगे।
सतनामी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
उल्लेखनीय है कि, गुरु बालकदास जी का जन्म 18 अगस्त सन् 1805 ईं. को दक्षिण एशिया में भारत के मध्यप्रांत के छत्तीसगढ मे स्थित सोनाखान रियासत के गिरौद गांव में गुरु घासीदास जी और सफूरा माता के पुत्र के रूप मे हुआ। अपनी कम उम्र मे ही उन्होंने सन 1820 ई. से चले सतनामी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और नेत्रृत्वकारी भूमिका निभाई। इनका सोनाखान के राजा रामराय के पुत्र वीर नारायण सिंह और आदिवासियों से मित्रतापुर्ण संबंध था। गुरु बालकदास जी का विवाह ढारा नवलपुर (बेमेतरा) के निवासी सुनहरदास चतुर्वेदी की सुपुत्री नीरा माता के साथ हुआ । नीरामाता, साहेब भुजबल महंत जी के बहन थी । बाद में गुरुजी ने चितेर सिलवट के बेटी राधा संग भी विवाह किये । गुरुबालकदास और राधा माता से उनके पुत्र साहेबदास जी का जन्म हुआ। और नीरा माता से गंगा व गलारा नाम की दो पुत्री का जन्म हुआ।
जयंती कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे ये लोग
वहीं समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ पप्पू बंजारे, उपाध्यक्ष राजू, सदस्य कमलेश, प्रेमदास बघेल, हिमांशु, प्रियांशु, शोभित, अमित, समीर, आसवन, पारस, इंद्रजीत, योगेश, देवा, पिंटू,डमरू, प्रेमदास बर्मन, प्रीतम, धीरज, टाइगर, राजकुमार जांगड़े, इंचे, ऋतिक, गुलशन, निखिल, भीमेश, धनंजय, मयंक, शंकर बारले, जितेंद बारले और अन्य लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।