पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी : विशाखापट्टनम से आ रही थी रायपुर, एक लाइन बाधित

विशाखापट्टनम शहर से रायपुर आ रही मालगाड़ी हाड़ाबंद और अरंड के बीच पटरी से उतर गई, सिर्फ एक रुट से ट्रेनों की आवाजाही चालू हैं।

Updated On 2025-05-09 20:11:00 IST

महासमुंद। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम शहर से रायपुर आ रही मालगाड़ी हाड़ाबंद और अरंड के बीच पटरी से उतर गई। बता दें कि खाली मालगाड़ी का एक डिब्बा बीच रास्ते में पटरी से उतर गया। मौके पर सूचना से आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

मिली जानकारी अनुसार टिटलागढ़ से क्रेन आने पर मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाया जाएगा। फिलहाल अभी एक रुट से ट्रेनों की आवाजाही चालू हैं।

इससे पहले भी हो चुके है इस तरह के हादसे
छत्तीसगढ़ में भनवारटंक के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। सूचना मिलते ही जोनल स्टेशन में तीन बार हूटर बजा, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हादसे के कारण पटरियों और हाईटेंशन लाइन को भी नुकसान पहुंचा था। यह हादसा खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच हुआ था।

Similar News