गिरौदपुरी धाम पहुंचे मंत्री खुशवंत साहेब: आरती उतारकर गुरु घासीदास बाबा का लिया आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास बाबा जी की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Updated On 2025-08-22 10:56:00 IST

गिरौदपुरी धाम पहुंचे मंत्री खुशवंत साहेब

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मंत्री और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरु घासीदास बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गुरु खुशवंत के साथ बड़ी संख्या में उनके निज निवास भंडारपुरी से समाज के अग्रज और समर्थक मौजूद रहे।

मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जब गिरौदपुरी धाम पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही आरती उतारकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक, समाजजन और श्रद्धालु भी मौजूद रहे। दर्शन करने बाद गुरु खुशवंत साहेब ने मीडिया से भी चर्चा की।

बाबा का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करूंगा - गुरु खुशवंत
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। वह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है। शपथ ग्रहण के बाद आज सबसे पहले मैं गुरु घासीदास बाबा जी के चरणों में नमन करने और उनका आशीर्वाद लेने यहां आया हूं। उनके आशीर्वाद से ही आगे के सभी कार्यों की शुरुआत करूंगा।

Tags:    

Similar News