हाथ में चिट्ठी लिए लावारिस मिली बच्ची: पत्र में लिखा था- कोई इसे अपना लेना, मै जा रहा हूं मरने

राजधानी रायपुर में तालाब के पास लावारिस हालत में डेढ़ साल की बच्ची मिली है। सूचना मिलने के बाद बच्ची को सुरक्षित स्थान पर रखकर उसकी देखभाल की जा रही है।

Updated On 2025-08-07 12:48:00 IST

रायपुर में तालाब के पास लावारिस हालत में मिली बच्ची

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के व्यास तालाब के पास लावारिस हालत में डेढ़ साल के बच्ची मिली है। बच्ची के साथ एक मार्मिक चिट्ठी भी बरामद हुई है। चिट्ठी में लिखा था- मेरे पास रहने की जगह नहीं है, बच्ची को छोड़ रहा हूँ, इसे कोई अपना ले, मैं जीना नहीं चाहता, मरने जा रहा हूँ।


मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बच्ची को सबसे पहले MIC सदस्य इकराम अहमद ने देखा। इकराम अहमद ने तुरंत पुलिस और बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी। सूचना के बाद बच्ची को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बच्ची की देखभाल के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। 

रायगढ़ में बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम
वहीं रायगढ़ जिले से बच्चा चोरी करने का एक मामला सामने आया है। लगभग रात तीन बजे चोर घर में घुस गया। आरोपी युवक जूटमिल के सामने वाली एक गली में घुस था और बच्चों की गतिविधियों को संदिग्ध तरीके से देख रहा था। स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ। चोर एक मासूम बच्चे को उठाकर ले जा रहा था। इस दौरान घर में मौजूद लोगों की नींद खुलने पर चोर पकड़ा गया। जिसके बाद उन्होंने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया। फिर गुरूवार की सुबह आरोपी को युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामले की जांच कर रही पुलिस
परिजनों का कहना है कि, युवक इलाके में बच्चा चुराने की नियत से घुम रहा था। बताया जा रहा है कि, ओडिशा से दस लोगों का गिरोह बच्चा चोरी करने आया था, जिसमें से एक आरोपी पकड़ में आया है। जुटमिल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News