छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का पंजीयन रद्द: 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ने के कारण एक्शन, पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर की थी पार्टी
डौंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर की पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का पंजीयन रद्द हो गया है। यह कार्यवाही 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने के कारण किया गया है।
क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा की मान्यता खत्म
राहुल भूतड़ा- बालोद। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ की 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इसी बीच क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा की मान्यता खत्म कर दी गई है। बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर की पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का पंजीयन रद्द हो गया है। निर्वाचन आयोग ने यह कार्यवाही 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने के कारण किया है। इस बीच संगठन राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हुई है जिसके कारण अब आयोग ने पार्टी के नाम वेबसाइट से हटा दिया है।
वहीं बीते दिनों क्षाबंधन के पावन अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के गृहग्राम बगिया से जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया और बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को राखी के उपहार स्वरूप ई-रिक्शा प्रदान प्रदान किया था। इस अवसर पर सीएम साय ने स्वयं स्व-सहायता समूह की महिला गिलसोनिका पाण्डे के ई-रिक्शा में बैठकर बगिया निवास परिसर की यात्रा की।
आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं - सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि, यह ई-रिक्शा न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इसकी परिचालन लागत भी कम है। इससे महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में अपनी भागीदारी निभाते हुए आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगी। उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्व-सहायता समूह की बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह ई-रिक्शा वितरण किया गया है।
पीएम योजना के तहत 18 लाख आवास का निर्माण हो रहा पूरा
सीएम साय ने कहा था, उनकी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख आवास का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही आवास प्लस प्लस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ असिंचित भूमि, 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू-व्हीलर और 15 हजार रुपये मासिक आमदनी वाले पात्र परिवारों को भी लाभ दिया जाएगा। सीएम श्री साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख बहनों को प्रति माह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिए तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया है।