अग्निशमन विभाग में निकली भर्ती: 1 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, स्टेशन मास्टर, फायरमैन जैसे पद शामिल

छत्तीसगढ़ में पहली बार अग्निशमन विभाग की 295 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 1 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Updated On 2025-06-15 12:24:00 IST

अग्निशमन विभाग में निकली भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की रह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में अग्निशमन विभाग की 295 पदों पर भर्ती होगी। राज्य बनने के बाद पहली बार इस विभाग में भर्ती होने जा रहा है। वहीं संबंध में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है। सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ मूल निवासी अनिवार्य है। इसके लिए संशोधन प्रस्ताव पास किया गया। 1 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्टेशन मास्टर,फायरमैन जैसे अन्य पदों पर भर्ती होगी।

वहीं सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति के बाद बर्खास्त किये गये शिक्षकों के लिए काउंसलिंग होगी। इसके तहत 2 हजार 621 बी.एड. सहायक शिक्षकों के लिए ओपन काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर 17 से 26 जून तक समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी।

26 जून तक की जाएगी काउंसिलिंग
राज्य स्तरीय काउंसिलिंग एससीईआरटी परिसर में 17 जून से 26 जून तक की जाएगी। अभ्यर्थी के चुने गए विद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने और दस्तावेजों का सत्यापन का काम डीईओ 25 जून से 4 जुलाई तक करेंगे।

Tags:    

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार