अग्निशमन विभाग में निकली भर्ती: 1 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, स्टेशन मास्टर, फायरमैन जैसे पद शामिल

छत्तीसगढ़ में पहली बार अग्निशमन विभाग की 295 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 1 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Updated On 2025-06-15 12:24:00 IST

अग्निशमन विभाग में निकली भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की रह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में अग्निशमन विभाग की 295 पदों पर भर्ती होगी। राज्य बनने के बाद पहली बार इस विभाग में भर्ती होने जा रहा है। वहीं संबंध में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है। सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ मूल निवासी अनिवार्य है। इसके लिए संशोधन प्रस्ताव पास किया गया। 1 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्टेशन मास्टर,फायरमैन जैसे अन्य पदों पर भर्ती होगी।

वहीं सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति के बाद बर्खास्त किये गये शिक्षकों के लिए काउंसलिंग होगी। इसके तहत 2 हजार 621 बी.एड. सहायक शिक्षकों के लिए ओपन काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर 17 से 26 जून तक समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी।

26 जून तक की जाएगी काउंसिलिंग
राज्य स्तरीय काउंसिलिंग एससीईआरटी परिसर में 17 जून से 26 जून तक की जाएगी। अभ्यर्थी के चुने गए विद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने और दस्तावेजों का सत्यापन का काम डीईओ 25 जून से 4 जुलाई तक करेंगे।

Tags:    

Similar News