अवैध खाद भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई: 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त, 3 ट्रक सीज

कोंडागांव जिले के ग्राम गमरी में अवैध खाद भंडारण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अलग-अलग जगहों से लगभग 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त किया गया है।

Updated On 2025-06-15 11:23:00 IST

अवैध खाद भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई

कुलजोत सिंह संधू-फरसगांव। कोंडागांव जिले के ओडिशा राज्य से लगे क्षेत्र ग्राम गमरी में बिना वैध दस्तावेज के खाद भंडारण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। केशकाल एसडीएम, कृषि विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए एक गोदाम समेत 3 ट्रकों को सीज किया है।

बता दें कि, कार्रवाई के दौरान भंडारण किए गए लगभग 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त किया गया है। बाजार में जब्त खाद की कीमत 31 लाख रुपये है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। 


ट्रक सीज

खाद संकट से किसान परेशान
वहीं सरगुजा जिले में खरीफ सीजन की शुरुआत होते ही किसानों को खाद की भारी किल्लत और केसीसी लोन में कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नीरज कौशिक से मुलाकात की और समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग की।

किसानों के साथ खड़े पूर्व मंत्री भगत
पूर्व मंत्री ने बताया कि, किसान समितियों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है। खरीफ फसलों के लिए समय पर खाद न मिलने के कारण किसान चिंतित हैं और खेती कार्य पिछड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन में की जा रही कटौती का मुद्दा भी उठाया, जिससे किसानों की आर्थिक मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Tags:    

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार