बस में मिली ड्राइवर की लाश: फांसी के फंदे पर झूल रहा था शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

बेमेतरा में दुर्ग रोडवेज की बस में ड्राइवर की लाश बस के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-06-29 10:25:00 IST

दुर्ग रोडवेज की बस में ड्राइवर की मिली लाश

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ड्राइवर की लाश बस के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली। सुबह लोंगो ने बस के अंदर शव को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। वहीं मृतक ड्राइवर की पहचान कमलेश ठाकुर, निवासी दुर्ग के रूप में हुई थी। मृतक की लाश जिस बस में मिली वह उसी का ड्राइवर था।

पूरी घटना बेमेतरा बस स्टैंड में दुर्ग रोडवेज बस की है। बस ड्राइवर की लाश फांसी पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई गई। वहीं यह हत्या है या आत्महत्या इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News