दुर्ग पुलिस की सख्त कार्रवाई: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करना पड़ा भारी, 6 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर चाकू-तलवार के साथ पोस्ट करने वाले 3 युवकों और 3 बाल अपचारियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-09 19:44:00 IST

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करना पड़ा भारी 6 आरोपी गिरफ्तार


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर चाकू और तलवार लेकर पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर मोहन नगर, छावनी, जामुल, वैशाली नगर और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही कर तीन बाल अपचारियों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसीसीयू और थानों की टीमों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाल कर उन लोगों को चिन्हित किया जो धारदार हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे थे। इनमें से कई आरोपी मौके पर ही प्रतिबंधित हथियारों के साथ पकड़े गए।


कार्रवाई का विवरण-

मोहन नगर- आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू चाकू लेकर राहगीरों को धमका रहा था। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

छावनी थाना- आरोपी देवेन्द्र सोनकर और मोहम्मद चांद को अलग-अलग स्थानों पर चाकू के साथ डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जामुल थाना- एक बाल अपचारी चाकू लेकर लोगों को डराता पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वैशाली नगर- एक अन्य बाल अपचारी ने इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ फोटो पोस्ट की थी, जिसे पूछताछ में स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया गया।

खुर्सीपार थाना- एक युवक को संदिग्ध अवस्था में चाकू के साथ घूमते पकड़ा गया।

पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से प्रतिबंधित हथियार जब्त कर लिए हैं। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों के नाम
लीलाधर उर्फ सोनू साहू (23 वर्ष)

देवेन्द्र सोनकर (19 वर्ष)

मोहम्मद चांद (21 वर्ष)

03 नाबालिग अपराधी

दुर्ग पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News