जंगली हाथी का तांडव: एक को कुचलकर मारा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
धमतरी में एक दंतैल हाथी ने ग्रामीण देवचरण को कुचलकर मार डाला। वन विभाग की मुनादी के बावजूद यह हादसा हो गया।
कार्यालय एवं आवासीय परिसर वनमंडलाधिकारी धमतरी
भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना शनिवार की रात की है।
गांव निवासी देवचरण अपने दोस्त के साथ पैदल रास्ते से जा रहा था। अचानक झाड़ियों से निकले एक हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। यह पूरा मामला लीलर गांव का है।
मृतक के दोस्त ने भागकर बचाई अपनी जान
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देवचरण के रूप में हुई है। हमले में देवचरण को हाथी ने बेरहमी से कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त किसी तरह भागकर पास के खेतों में छिप गया और अपनी जान बचा सका।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि, वन विभाग द्वारा हाथी के इलाके में विचरण को लेकर पहले ही मुनादी कराई गई थी, लेकिन बावजूद इसके यह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।