शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा: सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा
सावन का महीना और सावन का अंतिम और चौथे सोमवार को भगवान शंकर की भक्ति का माहौल पूरे देशभर में देखा जा रहा है।
श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा
राहुल भूतड़ा-बालोद। शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने पूरे देश के शिव मंदिरों में उत्सव जैसा माहौल भी देखने को मिलता है। वहीं सावन का महीना और सावन का अंतिम और चौथा सोमवार को भगवान शंकर की भक्ति का माहौल पूरे देशभर में देखा जा रहा है। ऐसा ही नजारा बालोद जिले के कुसुमकसा गांव में देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। देशभर में शिवभक्त कांवड़यात्रा के माध्यम से कई किलोमीटर पैदल यात्रा करके भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ा रहे है। वहीं बालोद जिले के कुसुमकसा गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण शिव की झाकी के साथ कांवड़यात्रा निकाले। गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर झरनदल्ली से जल लेकर शिवालय में जल अर्पित करने निकले।
कांवड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग हुए शामिल
इस यात्रा में न केवल युवक बल्कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस यात्रा में शामिल हुए। इस बार सावन में बारिश कम हुई। पहले तीन सोमवार सूखे निकले। अंतिम सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ ही हुई। वहीं सावन के अंतिम सोमवार को शहर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही।
बच्चों ने भी किया बाबा का जलाभिषेक
कांवरियों की आस्था की उमंग देखते ही बन रही थी। वह बाबा के जयकारों में ऐसे खोए थे कि पांव के छाले उनको रोक नहीं पा रहे थे। पुरुषों के साथ ही महिला व बच्चों ने भी बाबा का जलाभिषेक किया और अपने जीवन को कष्टरहित करने की प्रार्थना की।