द गुड गाइस कंपनी के नाम पर 61 लाख की ठगी: गीदम पुलिस ने केरल से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर 61 लाख रुपये की सायबर ठगी करने वाले गिरोह पर गीदम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Updated On 2025-08-06 19:25:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर 'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर 61 लाख रुपये की सायबर ठगी करने वाले गिरोह पर गीदम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ठगी करने वाले फर्जी कंपनी 'द गुड गाईस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी' के नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को केरल राज्य के कोझिकोड जिले से गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा लाया गया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आर.के. बर्मन व एसडीओपी बारसूर गोविन्द दीवान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गौरव ठाकुर के नेतृत्व में निरीक्षक विजय पटेल और गीदम पुलिस की टीम ने केरल के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर तीन आरोपियोंलागिथ गणेश (30), जितिन (30) और मुनीर यूपी (28) को गिरफ्तार किया।

भरोसा जीतकर की ठगी
ठगी का शिकार हुए ग्राम हारम के भूपेन्द्र तेलामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी ने उसे प्रतिदिन 1200 से 6000 रुपये कमाई का झांसा देकर अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा। शुरुआत में कुछ पैसे लौटाकर विश्वास जीता गया, फिर टेलीग्राम चैनल से जोड़कर फायनेंशियल कंसल्टेंट के माध्यम से विभिन्न खातों में पैसे डलवाए गए। इस प्रक्रिया में कुल ₹61 लाख की ठगी हुई।

10 आरोपियों को महाराष्ट्र और राजस्थान से किया गया है गिरफ्तार
मामले में पूर्व में 10 आरोपियों को महाराष्ट्र और राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है। अब केरल से पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और नकद ₹1,600 जब्त किए गए हैं।

इनकी रही अहम भूमिका
इस सफलता में निरीक्षक विजय पटेल, सउनि प्रशांत सिंह, आरक्षक केशव पटेल, ईश्वर ठाकुर, मिथलेश पुजारी, और विश्वनाथ नाग की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों को 5 अगस्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News