बाइक चोरों के शातिर गैंग का पर्दाफाश: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की कई मोटरसाइकिलें बरामद

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने दो पहिया वाहनों के चोर गैंग का पर्दाफाश किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-25 15:14:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में शातिर बाइक चोर गैंग

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम पुलिस ने दो पहिया वाहनों के चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से तीन वाइक को भी वरामद किया है।

इन दो पहिया वाहनों की कीमत करीब साढे सात लाख रुपए पुलिस बता रही है। आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में वाइक चोरी करते थे। हैदराबाद से बाइक चोरी कर लाते थे और जगदलपुर में कूट रचना कर दस्तावेजों को तैयार करते थे। इन दस्तावेजों को तैयार करने के बाद माओवादी इलाका कटेकल्याण में बेचने की फिराक में थे।


इस तरह देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा गुलशन नाहटा गुलशन निषाद और रिज्जू केलेकर को गिरफ्तार किया है। एक साथी और प्रवीण गोलछा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इनके कब्जे से कुल 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं जिनमें दो बुलेट, दो स्प्लेंडर और एक पल्सर शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी का काम प्रवीण गोलछा का था। वह बिना नंबर की गाड़ी को ही चोरी करता था। वाइक पिकअप में लेकर आता था और अपने साथी गुलशन नहाटा के गीदम स्थित गैरेज में रखता था। इसके बाद जगदलपुर का रहने वाला गुलशन निषाद के यहां कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करते थे।


इस तरह से पुलिस ने दबोचा
24 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना दस्तावेज स्प्लेंडर बाइक पकड़ी गई। इस वाइक के दस्तावेज जब चेक हुए तो वह चार पहिया वान के थे। इसबाद पूछताछ में चोरी का बड़ा रैकेट सामने आया। आरोपी चोरी की बाइकों को फर्जी आरसी बुक और नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे। आरोपियों ने बाइकों की खरीद-बिक्री के लिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूली थी।

कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान गौरव राय ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी भेद मिले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। इस कार्रवाई में एसडीओपी गोविंद दीवान, निरीक्षक विजय पटेल सहित गीदम थाना टीम की अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News

नवा रायपुर बनेगी सोलर सिटी: 18 विभागों के लिए 2370 किलोवाट की बनी योजना

बलौदा बाजार को मिला नया हैंगआउट ज़ोन: मंत्रियों ने किया चौपाटी का लोकार्पण, पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़

50 हजार के ऑटो का डेढ़ लाख चालान: धमतरी के ऑटो मालिक पहुंचे कलेक्ट्रेट

महिला से छेड़छाड़ में नप गए दरोगा जी: गिरफ्तारी के बाद एसपी ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार: उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित